नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जब नोटबंदी के बाद यूपी की सियासी जमीन के आंकलन करने के लिए बैठक बुलाई तो एक नई मुसीबत उनके सामने आ खड़ी हुई। सांसदों ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गेंहू के आयात से हटाया गया आयात शुल्क उन्हें मुसीबत में डाल सकता है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति के निवास पर पश्चिमी यूपी के सांसदों के साथ हुई शाह की समीक्षा बैठक में कैराना से सांसद हुकूम सिंह, मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल और फतेहपुर सिकरी के सांसद चौ. बाबू लाल ने आलाकमान से गेहूं से आयात शुल्क हटाने के कदम को वापस लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि किसान संगठन इससे बेहद नाराज हैं। किसानों में इस बात का डर है कि आयात से जब सस्ता गेंहू मिल रहा है तो उनका गेंहू आखिर खरीदेगा कौन।
अगले पेज पर पढ़िए- वापस लिया जा सकता है फैसला