नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए आमिर ने कहा, पीएम ने किया अच्छा काम आप भी दें साथ

0
आमिर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला देशहित के लिया है, यह एक बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा है कि इस कदम से देश में काले धन पर रोक लगेगी। खान ने देशवासियों से अपील की है कि पीएम मोदी की इस मुहिम में लोग उनका साथ दें। हालांकि, आम आदमी को हो रही परेशानियों पर उन्होंने चिंता जाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  योग दिवस: लखनऊ में बारिश में भीगते हुए पीएम मोदी ने किए आसन, बोले दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा योग

शुक्रवार की शाम मुंबई में संवाददाताओं से आमिर खान ने कहा, नोटबंदी से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मेरे पास काला धन नहीं है। मैं टैक्स जमा करता हूं। जिनके पास काला धन है उन्हें ही इससे परेशानी हो रही है। जहां भी जरूरी होता है मैं अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि आम आदमी को इससे थोड़ी परेशानी हो रही है। यह जानकर मुझे दुख भी हो रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म और हीरोइन के बारे में जानिए?

गौरतलब है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की काफी आलोचना हुई थी। उस पर आमिर खान ने कहा था की इस बात का मुझे खेद है, लेकिन हमारा कहने का मतलब यह नहीं था। इसे बड़ा-चड़ा कर दिखाया जा रहा है। इस मामले पर आमिर के ऊपर कई बार टिप्पणी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ‘कैटरीना कैफ’ को गिफ्ट किया हैलिकॉप्टर