अमेरिका से बौखलाया चीन, पढ़िए अब क्या करने वाला है

0
अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेइचिंग: दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी ड्रोन को जब्त किए जाने के मामले में उम्मीद है कि यह मामला सही ढंग से निपटाया जाएगा। चीन के एक सरकारी अखबार ने शनिवार को अपने लेख में यह बात कही है। चीनी नौसेना की ओर से गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में मौजूद अमेरिका के एक ड्रौन को जब्त कर लिया गया था। इतिहास में यह अपनी तरह की पहली घटना है, जब अमेरिका के किसी उपकरण को समुद्र के भीतर से किसी देश ने जब्त किया है। ड्रोन को उस वक्त चीनी नौसेना द्वारा जब्त किया गया, जब फिलीपीन्स के पास अमेरिकी नेवी का एक मानवरहित अंडरवॉटर वीइकल (यूयूवी) सर्वे कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा'

चीन के प्रभावशाली अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अज्ञात चीनी सूत्रों के हवाले से लिखा कि चीनी नौसेना के वॉरशिप ने ‘अज्ञात उपकरण’ को पकड़ा था ताकि किसी तरह के समुद्री खतरे की आशंका को टाला जा सके। अखबार के मुताबिक, ‘व्यक्ति ने बताया कि चीन को अमेरिका की ओर से सीज किए गए अपने उपकरण का दावा मिल चुका है। दोनों पक्षों के संबंधित पक्ष इस मामले में सही ढंग से बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह मामला सही से निपट जाएगा।’
अगले पेज पर पढ़िए- अमेरिका का क्या कहना है

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा की भारत यात्रा से आग बबूला हुआ चीन, आधिकारिक विरोध कराएगा दर्ज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse