पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

0
पंपोर

श्रीनगर : श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर पंपोर में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन सैनिक शहीद हुए हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार दोपहर हाईवे से गुजर रहे काफिले पर गोलीबारी की।


सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशन्स) ने इस हमले को लेकर, ‘आतंकवादियों के हमले का सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है। मौके पर पब्लिक मौजूद थी, इस वजह से सैनिकों ने खुले तौर पर फायरिंग नहीं की, लेकिन आतंकवादियों को मौके से भागना पड़ा।’

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव पर आज सुप्रीम कोर्ट का सुनाएगा फैसला, पढ़िए- 900 करोड़ के चारा घोटाले की पूरी कहानी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के पंपोर कस्बे के कदलाबाद इलाके में सेना के काफिले पर यह फायरिंग की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने कादलाबाद से लगे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में मिला बम