लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे नए सेना प्रमुख, बीएस धनोवा वायुसेनाध्यक्ष

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार(17 दिसंबर) को देर शाम थल सेना और वायु सेना प्रमुखों के नामों की घोषणा कर दी। सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के अगले सेना प्रमुख होंगे। रावत मूल रूप से उत्तराखंड के हैं।

इसे भी पढ़िए :  JNU छात्रसंघ चुनाव: लेफ्ट गठबंधन ने चारों सीटों पर जमाया कब्जा

वहीं, अगले वायुसेना प्रमुख के लिए सरकार ने एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा के नाम का एलान किया है। वे वर्तमान वायुसेना प्रमुख अरूप राहा का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सेना ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, जवान सीधे सेना प्रमुख से कर सकेंगे शिकायत

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत 11वीं गोरखा राइफल्‍स की 5वीं बटालियन से हैं। अभी वे भारतीय सेना के आर्मी स्‍टाफ के उप प्रमुख हैं। वे जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे। सुहाग का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुख सुहाग का आरोप, वीके सिंह ने गलत इरादे से किया प्रमोशन रोकने का प्रयास