कश्मीर मुद्दे पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच संघर्ष

0

दिल्ली
हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में कश्मीर मामले पर बैठक के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति विपिन श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया है कि दो शिक्षक ओर 15 छात्रों का एक समूह परिसर में शाम को एकत्र हुआ था। यह समूह कश्मीर की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की। हालांकि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने उनसे कोई बैठक आयोजित नहीं करने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  सुकमा अटैक: घायल जवान के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंचीं BJP विधायक, मां ने दिखाया बाहर का रास्ता

श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी के आग्रह के बावजूद बैठक जारी रही और भाषण हुए । बाद में छात्रों के एक अन्य वर्ग ने बैठक पर आपत्ति व्यक्त की और इसके बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान दो तीन लोगों को मामूली चोटें लगी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों की खैर नहीं, सेना कश्मीर में फिर से आतंक निरोधक अभियान की शुरूआत करेगी