मेरे विचार से सहमत होने के लिए थैंक्यू पासवान जी: लालू प्रसाद यादव

0

कल राजनीति गलियारे में एक अनोखी घटना देखने को मिली है। आज के समय में एक दूसरे के धूर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को धन्यवाद कहा है। बिहार में हो रही विकास को लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट किया था। जिसे पासवान ने लाइक कर दिया। इसी लाइक के बदले तुरंत लालू पासवान को थैंक्यू कह दिया।
राजद सुप्रीमो ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार की विकास दर तथाकथित विकसित राज्यों को पछाड़ते हुए बिहार 15.06 प्रतिशत विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य है। ट्वीट में लालू ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए पूछा था कि मंगल राज का दावा करने वाले कहां हैं? जब इस पोस्ट को राम विलास पासवान ने लाइक किया तब लालू ने कहा कि बिहार की उपलब्धि पर मेरे विचार से सहमत होने के लिए आपका धन्यवाद।

इस घटना के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच शायद अब दूरी कम हो जाए।

इसे भी पढ़िए :  केवल वोट पाने के लिए भाजपा ने अच्छे दिन का नारा दिया: कांग्रेस