बीजेपी विधायक ने स्मृति ईरानी को दिलाया याद, कर्नाटक भी भारत का हिस्सा है

0
स्मृति ईरानी
फाइल फोटो।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी के ही नेता सीटी रवि को याद दिलाना पड़ा कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है। बता दें, सोमवार (19 दिसंबर) को स्मृति ईरानी ने ‘ईधागा’ ऐप लॉन्च की है जिससे धागे की खरीद के साथ-साथ और भी कई काम कर सकते हैं। इस ऐप को हिंदी, इंग्लिश और तेलगू में लॉन्च किया गया। साथ ही बताया गया कि आने वाले समय में इस ऐप को तमिल, बंगाली, उर्दू, उड़िया और असम में भी लाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी पीटीआई पर बरसी स्मृति ईरानी, पढ़े क्‍या है पूरा मामला

इस ऐप को कन्नड़ में न लाने को लेकर बीजेपी विधायक सीटी रवि ने स्मृति को ट्वीटर पर लिखा, ‘स्मृति ईरानी जी को याद दिलाना चाहूंगा कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है। कृपया ईधागा को जल्द से जल्द कन्नड़ में भी लॉन्च करें। काम के लिए पहले से शुक्रिया।’

रवि के ट्वीट को पढ़कर स्मृति ने भी ट्वीट कर लिखा, वह जरूर ऐसा करेंगी।

बता दें कि कपड़ा मंत्रालय से पहले स्मृति ईरानी के कंधे पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की जिम्मेदारी थी। बाद में वह मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर को सौंप दिया गया और स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर बोला हमला