अफ़ग़ानिस्तान में तलाक देकर दूसरी शादी करने वाली एक महिला को तालिबान ने गोली मार दी है। अज़ीज़ा नाम की इस महिला का पति ईरान रहने चला गया था। रिपोर्टों के मुताबिक महिला के पति ने तलाक़ को विदेश से ही मंज़ूरी दे दी थी।पाझवॉक़ न्यूज़ के मुताबिक उसके पूर्व पति ने अपने एक रिश्तेदार को अज़ीज़ा को तलाक़ देने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन ईरान से लौटने पर उसने तालिबान की स्व नियुक्त अदालत में अज़ीज़ा की दूसरी शादी के ख़िलाफ़ अर्ज़ी दी थी।
स्थानीय नेता नासेर नज़री ने कहा, ”महिला, जिसकी उम्र 25 साल मानी जा रही है, उसकी हत्या शनिवार को कर दी गई थी।” अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि तालिबान ने इस महिला को उसके पिता के घर जाने के लिए मजबूर किया और फिर वहां उसे गोली मार दी।लेकिन बीबीसी का दावा है कि तालिबान प्रवक्ता क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने उसे बताया इस हत्या में तालिबान का कोई हाथ नहीं है।तालिबान के मुताबिक महिला की हत्या पारिवारिक झगड़े की वजह से हुई है। क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने कहा कि इस मामले में तालिबान ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और शरिया कानून के मुताबिक सज़ा देंगे।