भारत ने पारी और 75 रनों से जीता चेन्नई टेस्ट, सीरीज में इंग्लैंड का 4-0 से सफाया

0
टेस्ट सीरीज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत ने इंग्लैंड को चेन्नै टेस्ट में हरा कर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने यह मैच पारी और 75 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी को भारत ने 207 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की इस पारी में रवींद्र जाडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। इस मैच में जाडेजा के नाम 10 विकेट रहे। यह पहला मौका है, जब जड्डू ने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किए हों। इससे पहले इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 पर घोषित की थी। इस पारी में भारत की ओर से करुण नायर (303*) ने तिहरा शतक लगाया वहीं ओपनर केएल राहुल ने (199) रन बनाकर भारत की स्थिति को मजबूत कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर-103/5, भारत ने बनाए हैं 455 रन

भारतीय टीम इस सीरीज में भी अजेय बनी रही और 5 मैचों में से इंग्लैंड की टीम भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारतीय टीम पिछले 18 टेस्ट मैचों से अजेय है कोई भी टीम अब तक इंडिया को हरा नहीं पाई है। इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली टेस्ट मैचों में अजेय रहने के मामले में पूर्व कप्तान कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल की कप्तानी में टीम इंडिया सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच 17 टेस्ट मैच तक अजेय बनी रही। अब विराट कोहली की यह टीम 18 मैचों से अजेय है। इसके साथ ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज है।

इसे भी पढ़िए :  ललिता बाबर ने जगाई पदक की उम्मीद, 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंची

इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर पहले टेस्ट मैच में ही कुछ दमखम दिखा पाई। राजकोट में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद बाकी के सभी टेस्ट मैचों में वह बेहद साधारण टीम दिखी। राजकोट के बाद विशाखापत्तनम, मोहाली, मुंबई और चेन्नै में खेले गए सभी 4 टेस्टे मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  पहला वनडे: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, धर्मशाला में खेला जा रहा मैच
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse