केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब कैश में नहीं, सीधे खातों में जमा होगी सैलरी

0
कैबिनेट

नोटबंदी के बाद सरकार कैशलेस इकॉनोमी को बढावा देने में जुटी हुई है। कैशलेस भुगतान को बढावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया है कि अब कैश में सैलरी नहीं मिलेगी। अब सैलरी को चेक या अकाउंट में जमा करने का प्रस्‍ताव पारित किया है। सरकार के इस कदम को डिजिटल इंडिया की तरफ उठाया गया एक कदम माना जा रहा है। फिलहाल इस फैसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुर्खजी के साइन होना बाकी है।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी ने लोगों से की कैशलेस की अपील, कहा- कृष्ण ने की थी सुदामा की कैशलेस मदद

इसके साथ ही, अब कंपनियों को अपने कर्मचारियों को चेक या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से वेतन देने होगा। इस फैसले के बाद उन लोगों की परेशानी बढ़ सकती है जो मजदूरी करते हैं और रिहाड़ी पर उन्हें सैलरी मिलती है। अब छोटे संस्थानों में काम कर रहे मजदूरों को भी ई-पेमेंट या चेक से ही वेतन मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने किया अपने वादे पर अमल, नोटबंदी की बलि चढ़े लोगों के परिजनों को बांटे 2-2 लाख रुपये

समाचार एजेंसी (एएआई) ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शत्रु संपत्ति अधिनियम को भी कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है।

इसे भी पढ़िए :  जेटली ने मंत्रालयों से 5,000 रूपये से ज्‍यादा के कैश पेमेंट पर लगाई रोक, कहा- ई-पेमेंट पर दे जोर