संजू ने किया सलमान पर ऐसा कमेंट की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई

0
सलमान

नई दिल्ली: इस बात से तो आप वाकिफ़ ही होंगे कि सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है। दोनों के बीच कड़वाहट की क्या वजह है इस बात की तो कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन संजय सलमान पर कमेंट मारने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में संजय ने सलमान को घमंडी कह दिया।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: हॉट एक्ट्रेस किम उस वक़्त हुईं पानी पानी, जब एक शख्स ने खुलेआम की ये हरकत

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक जब संजय से पूछा गया कि वो सलमान को क्या कहकर बुलाना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा एरोगेंट यानी घमंडी। सलमान लंबे समय के संजय को इग्नोर करते आ रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद भी संजय को उम्मीद सलमान उनसे मिलने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  काबिल और रईस की रिलीज़ डेट को लेकर शाहरुख खान पर भड़के राकेश रोशन, दिया ये बयान

खबर ये आई थी कि संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर को कास्ट करने के चलते सलमान उनसे नाराज हैं। दोनों किसी इवेंट या फंक्शन पर एक दूसरे का आमना-सामना करने से भी कतराते हैं। बता दें सलमान और संजय ने फिल्म ‘साजन’ में साथ काम किया था और तभी से दोनों की दोस्ती थी। इसके अलावा दोनों ‘बिग बॉस’ में भी होस्ट कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेटे को 'खूबसूरत महिला' कहने पर भड़की टाइगर श्रोफ की मां, रामू को दिया ये मुंहतोड़ जवाब