बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने पर पाक लेखक तारिक फतेह ने करीना कपूर को बताया अनपढ़, जाहिल

0
करीना कपूर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक्ट्रेस करीना कपूर खान को सपने में भी गुमान नहीं होगा कि उनके बेटे के नाम को लेकर एक नई बहस छिड़ जाएगी। लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ। कल जैसे ही करीना-सैफ ने अपने बेटे के नाम का ऐलान किया, जैसे आफत ही आन पड़ी। इन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा जो कईयों को नागवार गुजर रहा है। कई लोगों को तैमूर नाम पर भारी एतराज है। सैफ के ऐलान के साथ ही ये नाम तैमूर सोशल मीडिया पर छाया गया। लोग तैमूर और उसके अत्याचारों को इस नाम से जोड़ने लगे।

इसे भी पढ़िए :  जाने 2016 में किन-किन हस्तियों के व्यंग्य और विविध तरह की चर्चाओं से भरा रहा सोशल मीडिया

 

पाकिस्‍तानी मूल के लेखक, चिंतक और कमेंटेटर तारिक फतेह ने ट्विटर पर करीना के एक फैन पेज को टैग करते हुए लिखा, “या तो तुम जाहिल हो या फिर अकड़ू करीना। अपने बेटे का नाम तैमूर रखकर तुमने यह तय कर दिया है कि उसे भारतीयों का नरसंहार करने वाले से जोड़ा जाएगा।” सोशल मीडिया पर ‘सैफीना‘ की इस पसंद की खासी आलोचना देखने को मिली है। ट्विटर पर हजारों लोग सैफीना को बधाई दे रहे हैं मगर बड़ी संख्‍या उनकी है जो ‘तैमूर’ नाम को लेकर कई लोग विवाद पैदा कर रहे हैं। करीना और सैफ के लिए ट्विटर पर मौजूद लोगों में जितना प्यार और उत्साह दिखाई दिया, उससे कहीं ज्यादा ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा है। सैफ और करीना के फैन्स उनकी तरफ से बच्चे के नाम को लेकर अपने तर्क दे रहे थे। उनका कहना था कि तुर्की भाषा में तैमूर का मतलब ‘लोहे की तरह’ होता है। इसलिए यह नाम चुना गया है।

इसे भी पढ़िए :  शर्त हार गये तो मीडिया से मुंह छुपाते दिखे पहलाज निहलानी

क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse