यह महिला दूसरों की पतियों की गर्लफ्रेंड को बेइज्जत करके करती है पिटाई, देंखे वीडियो

0
झांग यूफेन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पति से धोखा खाई महिला इन दिनों दूसरी महिलाओं की मदद कर रही है। महिलाओं की मदद के लिए झांग यूफेन नाम की महिला ने चीन के ह्ननान प्रांत में एक प्राइवेट एजेंसी भी खोली है। ये महिलाओं को उनके हसबैंड के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी देती हैं और उन्हें पकड़वाने का भी काम करती हैं। उसके बाद बीच सड़क उनकी पिटाई करती हैं। यूफेन अपने क्लाइंट्स के पतियों से अफेयर रखने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी एकत्र करती हैं। नके साथ में बाहर आने-जाने के वक्त का पता लगाती हैं और फिर पब्लिकली उन पर हमला करती हैं। उन्होंने यह एजेंसी खुद पति से धोखा खाने के बाद शुरू की।

इसे भी पढ़िए :  ताइवान में मेगी तूफान का कहर, स्कूल-ऑफिस बंद, 36 हज़ार घरों में बिजली नहीं

ग्लोबटाइम्स के मुताबिक झांग यूफेन का पति टैक्स विभाग में ड्राइवर था और वह वेश्याओं के पास आता जाता रहता था। साल 1990 में उस दिन उन्हें तगड़ा झटका लगा जब उनके पति ने बताया कि वह किसी और महिला के लिए उन्हें छोड़ रहा है और तलाक चाहता है। यूफेन ने माना कि इसके बाद उन्होंने पति के साथ अफेयर में रहने वाली महिला के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया था। यूफेन ने बताया कि इन दिनों हर हफ्ते उन्हें करीब 100 महिलाओं की कॉल्स आती हैं जो अपने पति की प्रेमिका से बदला लेना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के पहले क्वांटम हैक अभेद्य उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा चीन

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse