कांग्रेस ने अगस्ता घोटाले में साधा बीजेपी पर निशाना, कहा: सत्ता में ढ़ाई साल हो गए, अब कार्रवाई करे सरकार

0
एंटेनी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: यूपीए सरकार के समय हुआ अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस इस घोटाले की जांच में देरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।   इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एक एंटनी ने कहा है कि यूपीए सरकार के दौरान अगर कोई दोषी पाया गया है तो उसके खिलाफ जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जब हेलिकॉप्टर सौदे में घोटाले की बू आई तो उस डील को रद्द कर दिया गया और इटली में कानूनी लड़ाई लड़ी और जीते भी। अब एनडीए सरकार की बारी है वो इस जांच को पूरी करा लें। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दो-ढाई सालों से वो सत्ता में हैं और उन्हें मामले की जांच जरूर करानी चाहिए, जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: पत्रकारों को ले जा रही बस पर हुई गोलीबारी, 2 घायल

इससे पहले ए.के. एंटनी ने सत्तापक्ष द्वारा संसद में अगस्ता वेस्टलैंड का मामला उठाये जाने को नोटबंदी से ध्यान हटाने की रणनीति करार देते हुए कहा था कि इस सौदे में कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने इस सौदे में सोनिया गांधी की भूमिका के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सोनिया का इससे कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह हेलीकॉप्टर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तेमाल के लिए था।

इसे भी पढ़िए :  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मीट कारोबारी मोईन गिरफ्तार, पूर्व सीबीआई चीफ एपी सिंह से भी बातचीत के सबूत मिले
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse