दिल्ली: भारतीय अंडर 19 किक्रेट टीम ने लगातार तीसरी बार एशिया कप पर अपना कब्जा कायम रखा है। आज श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से हराकर भारत ने यह खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए थे। भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जबकि शुभम गिल ने 70 रन की भागेदारी की। पृथिव शाह ने 39 रन और कप्तान अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी खेली। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए. श्रीलंका के तरफ से निपुन रणसीका और प्रवीण जयाविकरमा ने 3-3 विकेट लिए।
273 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 27 रन पर गवां दिया। दूसरे विकेट के लिए रेवेन केली और हसिता बोयागोड़ा के बीच 78 रन की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन टीम का दूसरा विकेट 105 रन पर आउट हो गया।