प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्युरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के नए परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा है कि आलोचकों ने भी भारत के विकास की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आने वाले वक्त में फायदा होगा और यह इंडियन इकोनॉमी के लिए अच्छा है। साथ ही जीएसटी भी जल्द ही लागू हो जाएगा। पीएम ने माना कि देशहित में कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी जैसे कई संवैधानिक संशोधन वर्षों से लटके पड़े थे। हमने उसे पास कराया। यह जल्द लागू होगा
पीएम ने कहा, हम राजनीतिक फायदे के लिए फैसले नहीं लेंगे। हम जनता के फायदे के लिए कड़े फैसले लेने से भी नहीं डरेंगे। नोटबंदी एक ऐसा ही फैसला है। इसमें थोड़ी दिक्कत तो रही है लेकिन भविष्य में लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विकास का असली असर गांवों में दिखना चाहिए, दलाल स्ट्रीट या लुटिएंस दिल्ली में नहीं।
Maharashtra: The true measure of success is the impact in villages, not the impact in Dalal Street or Lutyens’ Delhi: PM Modi pic.twitter.com/vsRBRY7lLb
— ANI (@ANI_news) December 24, 2016