गायक जॉर्ज माइकल नहीं रहे, 53 साल की उम्र में मौत

0
जॉर्ज माइकल

गायक जॉर्ज माइकल की मौत हो गई है। वह 53 साल के थे। उनके पब्लिसिस्ट ने यह जानकारी दी। माइकल ने 80 के दशक में वैम! के साथ शुरुआत की थी और फिर अकेले गायक के तौर पर काफी सफलता पाई। उनके पब्लिसिस्ट की ओर से जारी बयान अनुसार उनकी मौत ऑक्सफर्डशायर के गोरिंग स्थिति उनके घर में शांतिपूर्वक हुई। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस का कहना है कि कोई संदिग्ध स्थिति नहीं है। उनके साथी एंड्यू रिजेली ने कहा कि वह अपने दोस्त की मौत की खबर से बेहद दुखी हैं।

इसे भी पढ़िए :  वियतनाम युद्ध के दौरान गायब पिता और बेटा 41 साल बाद मिले

जॉर्ज किरियाकोस पानायिओतु का जन्म नॉर्थ लंदन में हुआ था। अपने 4 दशक से लंबे करियर में उनके 10 करोड़ से भी अधिक एल्बम बिके। उन्होंने पहली बार वैम! में रिजेली के साथ सफलता पाई। रिजेली और जॉर्ज स्कूल के दोस्त थे। वैम! के गीत चार बार नंबर एक की पॉजिशन तक पहुंचे। उसके बाद माइकल ने अकेले गाने का फैसला किया और ‘फेथ’ और ‘विदआउट प्रीज्यूडिस वॉल्यूम 1’ जैसे सुपरहिट एल्बम दिए।

इसे भी पढ़िए :  रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को निकाला

माइकल ड्रग्स लेने की लत से परेशान रहे और कई कानूनी समस्याओं में भी फंसे। 1998 में माइकल ने खुलासा किया कि वह समलैंगिक हैं। कुछ साल पहले माइकल निमोनिया से पीड़ित होकर गंभीर रूप से बीमार हुए थे। इस वजह से उन्हें कई कार्यक्रम रद्द भी करने पड़े थे

इसे भी पढ़िए :  गलत निकला रूस का दावा, फिर बच निकला ISIS सरगना बगदादी