नए साल के आगाज के साथ गोल्ड के दाम 1,000 रुपये और गिरकर 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकता हैं। जी हां यह आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। क्योकि हर किसी को सोना पसंद होता है, और वो चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा सोना खरीद सके। वहीं दूसरी ओर, क्रूड के 55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के आसार हैं और इससे पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इस साल कई बार ऐसा हुआ है, जब पेट्रोल के दाम में इजाफा देखा गया है। जिससे लोग काफी परेशान है, एक तो नोटबंदी ऊपर से पेट्रोल के दाम।
यह भी तय है कि क्रूड ऑयल चढ़कर 55 डॉलर से ऊपर चला जाएगा। अमेरिका के कॉमेक्स और इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेडर्स ने 2017 की शुरुआत में गोल्ड के कम दाम और ऊंचे एनर्जी प्राइसेज पर दांव लगाए हैं। हालांकि, भारत गोल्ड और क्रूड दोनों का बड़े पैमाने पर आयात करता है। इसका असर करेंट अकाउंट बैलेंस और रुपये पर पड़ता है। कॉमेक्स पर फरवरी में खत्म हो रहे ऑप्शंस से संकेत मिल रहा है कि गोल्ड 1,100 डॉलर प्रति औंस के नीचे चला जाएगा। ऑप्शंस का प्राइस 8.10 डॉलर चल रहा है, जो नवंबर में ट्रंप के प्रेसिडेंट चुने जाने पर 5.8 डॉलर के एवरेज प्राइस से काफी ज्यादा है।
उस वक्त मजबूत डॉलर के कयास लगाए गए क्योंकि नए राष्ट्रपति ने इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर खर्च बढ़ाने का वादा किया था। ट्रंप के जीतने के बाद से गोल्ड के ऑप्शंस प्राइस 30 डॉलर के अपने एवरेज प्राइस से नीचे चले गए और शुक्रवार को ये केवल 3.6 डॉलर रह गए। ऑप्शन के दाम नीचे आ रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि गोल्ड और सस्ता होगा। साथ ही, ट्रेडर्स गोल्ड के 1,100 डॉलर प्रति औंस से नीचे जाने को लेकर ज्यादा पैसा लगा रहे हैं।