एक दिन के लिए जेल से बाहर आईं इंद्राणी मुखर्जी, पिता के अंतिम संस्कार में हुई शामिल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को अपने पिता की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मंगलवार(27 दिसंबर) को एक दिन के लिए जमानत मिल गई। इंद्राणी को एक दिन की आजादी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दी गई है। इंद्राणी के पिता उपेंद्र बोरा की 15 दिसंबर को मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस को बड़ा झटका, हरिद्वार(ग्रामीण) और किच्छा दोनों जगह से हारे सीएम हरीश रावत

विशेष सीबीआई अदालत ने 22 दिसंबर को उन्हें उनके खुद के आवास समेत मुंबई में कहीं भी 27 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच 12 घंटों के दौरान अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी थी। इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  सहम गया पिता का दिल, जब पता लगा बेटा बन गया आतंकवादी

आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर अप्रैल 2012 में इंद्राणी की पूर्व शादी से हुई बेटी शीना की हत्या की थी।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेेश में मारी गई तारिषी के पिता को सोनिया गांधी ने लिखा पत्र