UP विधानसभा चुनाव: मुलायम ने जारी की 325 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश के करीबियों के कटे टिकट

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अगले वर्ष 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार(28 दिसंबर) को 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर की। मुलायम ने कहा कि अभी 78 सीटों पर फैसला नहीं हुआ है।

जिन सीटों के लिए सपा उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, उनमें से 176 पर सपा का कब्जा है। बाकी की 149 सीटें ऐसी हैं, जहां एसपी प्रत्याशी नहीं जीते थे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई करीबियों के टिकट काट दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीएम बनने के बाद योगी की पहली पीसी, पढ़िए क्या है उनका प्लान

सीएम अखिलेश के बारे में सपा प्रमुख ने कहा कि वह जहां से भी चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही मुलायम ने कहा कि उन्‍होंने जीतने वाले उम्‍मीदवार घोषित किए हैं। चुनावों में मुख्‍यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सपा से ज्‍यादा लोकतांत्रिक पार्टी कोई और नहीं है। इसलिए हम चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री तय नहीं करते।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की मजबूती ही अब सबसे कमजोर नस बन गई है: गुलाब नबी आजाद

घोषणा के मुताबिक, बाराबंकी के रामनगर सीट से मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट कट गया है। उनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को टिकट दिया गया है। वहीं, अयोध्या सीट से पवन पांडे की जगह आशीष पांडे को टिकट मिला है। गोप और पवन पांडे को अखिलेश का नजदीकी माना जाता है। वहीं, मंत्री राम गोविंद चौधरी का भी टिकट कट गया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?

आगे पढ़ें, 4200 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse