NSG में इंडिया को मिलेगी एंट्री, पर पाकिस्तान रह जाएगा बाहर

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में नए देशों की सदस्‍यता को लेकर एक मसौदा तैयार किया गया है। इस मसौदे में जहां भारत को एनएसजी में शामिल करने की बात कही गई है वहीं पाकिस्‍तान को इससे बाहर रखने की वकालत की गई है।

‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका स्थित हथियारों के नियंत्रण संबंधी संगठन आर्म्‍स कंट्रोल असोसिएशन (ACA) ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, इसके साथ ही संगठन ने चेताया है कि नए देशों को एनएसजी में शामिल करने के लिए नियमों में ढील देने से परमाणु अप्रसार को नुकसान पहुंचेगा।

इसे भी पढ़िए :  चमत्कार: चर्च में जीसस ने खोली अपनी आंखे, देखें वीडियो

पिछले ही हफ्ते, अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि एनएसजी के पूर्व चेयरमैन राफेल मैरियानो ने दो पन्‍नों का एक दस्‍तावेज तैयार किया है। इसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि किस तरह भारत और पाकिस्‍तान जैसे देश जिन्‍होंने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्‍ताक्षर नहीं किया है, वे एनएसजी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि मिस्‍टर राफेल, एनएसजी के वर्तमान चेयरमैन सॉन्‍ग यंग वान की तरफ से काम कर रहे हैं और उनके इस दस्‍तावेज को कमोबेश आधिकारिक दर्जा हासिल है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मैगजीन ने माना भारत का लोहा, दुनिया के आठ ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत का नाम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse