नशे में BJP नेता के बेटे ने महिला सीओ की आबरू पर डाला हाथ, मंत्री के दबाव में थानेदार ने छोड़ा

0
भूपेंद्र सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

झारखंड में आदित्यपुर थाने में महिला सीओ के साथ बदसलूकी और आठ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले भाजपा के जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के दो बेटे सहित उसके चार साथियों को हाईकमान के दबाव मे छोड़ दिया गया। इंडिया संवाद के खबर के मुताबिक,  रात में सरेआम बदसलूकी की शिकार गम्हारिया सीओ और पिटाई खाने वाला एएसआई श्रीभगवान सिंह और ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था रात में ही भाजपा नेता के बेटों और उनको दोस्तो को जानलेवा हमला सहीत कई गैर जमानती धाराएं लगाई गई थी लेकिन सुबह तक सारी धाराएं बदल दी गई। हल्की धाराएं लगाकर सभी को थाने से ही छोड़ दिया गया।  इससे पहले रस्सी से बांधकर भाजपा नेता के बेटे सहित पांचों को कोर्ट में पेस करने ले जाया जा रहा था। लेकिन दबाव इस कदर आया कि रास्ते से ही उनकी गाड़ी वापस बुलाना पड़ा और गम्हरिया थाने मे लेजाकर सभी को जमानत पर छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  बलात्कार पर बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- ये तो हमेशा से होता रहा है
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse