नशे में BJP नेता के बेटे ने महिला सीओ की आबरू पर डाला हाथ, मंत्री के दबाव में थानेदार ने छोड़ा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्कॅार्पियों चलाते हुए सीओ के रिश्तेदार सहित दो गाड़ियों को मारी टक्कर

एग्रिको निवासी भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह के बेटे मिहिर अभिषेक, विजय सिंह , उनके बड़े भाई कंचन सिंह के बेटे निशांत सिंह , निखिल सिंह , रजनी सिंह का बेटा राहुल सिंह अपने साथियों ने रविवार रात आदित्यपुर में शराब पीकर लापरवाही से स्कॅार्पियों चलाते हुए सीओ के रिश्तेदार सहित दो गाड़ियों को टक्कर मारी। जिसके बाद सड़क में उतर कर जमकर उन लोगो ने महिला सिओ के साथ बदसलूकी की। सड़क पर हंगामा किया। रात भर थाना हाजत में हो-हल्ला किया। पुलिस वालो के साथ जमकर मारपीट की, उन पर हमला किया।

इसे भी पढ़िए :  रविशंकर बोले- देशभक्ति छोड़ 'राहुलभक्ति' कर रही कांग्रेस

20 मिनट में ही गाड़ी को वापस बुलाकर आरोपीयो को छोड़ दिया गया।

दोपहर 12.40 में रस्से से बांदकर उन लोगों को बंदी वाहन में बैठाया गया। कोर्ट थाना से 35 किलोमीटर दूरी पर है लेकिन 20 मिनट में वाहन वापस आ गया। डीएसपी सुमित कुमार और गम्हारिया थानेदार अरविंद कुमार आए। आरोपियों क गाड़ी से उतारने का आदेश दिया। 25 मिनट तक आरोपी वाहन में बैठे रहा। खरकई टीओपी पुलिसक्रमी आए और उन्हे हाजत में डाला गया। थाना में आधा घंटा तक बवाल हुआ। शाम 4.30 बजे दोबारा हाथ में रस्सा बांधकर आरोपियों को वाहन में बैठाया गया। सारे युवकों को गम्हरिया थाना ले जाकर उतार दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का यह भाषण था सबसे अगल, इशारों-इशारों में क्या समझाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse