सीरिया: हवाई हमले में 10 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी सीरिया में दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के कब्जे वाले एक गांव में बुधवार(28 दिसंबर) को एक अज्ञात विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों सहित कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  2 सितंबर तक ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री

एक सीरियाई संगठन ने कहा है कि मरने वाले लोगों में होजना के एक गांव में रहने वाले दो परिवारों के सदस्य हैं। यह दीर इज्जोर (जगह का नाम) के तेल कुओं से संपन्न गांव में स्थित है और इसके ज्यादातर हिस्से पर आईएस का कब्जा है।

इसे भी पढ़िए :  सोमालिया के होटल में अलकायदा के हमले में पांच की मौत, 28 घायल

आपको बता दे कि दीर इज्जोर पूर्वी इराक की राजधानी भी है जो सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद के प्रति वफादारी रखने वाले सैन्यकर्मियों के कब्जे में है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया से नाराज हुआ सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अब होगी यह कार्रवाई