सीरिया: हवाई हमले में 10 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी सीरिया में दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के कब्जे वाले एक गांव में बुधवार(28 दिसंबर) को एक अज्ञात विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों सहित कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सर्वाधिक किसानों ने की है आत्महत्या : सरकारी रिपोर्ट

एक सीरियाई संगठन ने कहा है कि मरने वाले लोगों में होजना के एक गांव में रहने वाले दो परिवारों के सदस्य हैं। यह दीर इज्जोर (जगह का नाम) के तेल कुओं से संपन्न गांव में स्थित है और इसके ज्यादातर हिस्से पर आईएस का कब्जा है।

इसे भी पढ़िए :  "आत्महत्या के लिए रोहित वेमुला खुद था जिम्मेदार"-जांच कमेटी

आपको बता दे कि दीर इज्जोर पूर्वी इराक की राजधानी भी है जो सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद के प्रति वफादारी रखने वाले सैन्यकर्मियों के कब्जे में है।

इसे भी पढ़िए :  वाह रे पुलिस : कार चला रहे शख्स का हेलमेट ना पहनने पर काटा चालान