सपा में दंगल, शिवपाल ने 68 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तो अखिलेश ने 235 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकाली!

0
सपा दंगल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इस बार का उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए याद किया जाएगा। भारतीय राजनीति में शायद ही इतना विवाद किसी पार्टी में देखने को मिला होगा। यूपी चुनाव 2017 के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार को जारी उम्‍मीदवारों की सूची के बाद दल में बगावत के सुर उठते देखे जा रहे हैं। इस लिस्‍ट में अखिलेश समर्थकों का टिकट कटने और शिवपाल का वर्चस्‍व रहने के बाद चाचा-भतीजों के बीच फिर से दंगल देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त करे महाराष्ट्र सरकार: बंबई हाईकोर्ट

प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी गुरुवार को दो फाड़ होने के नजदीक पहुंच गई। आज नाराज अखिलेश ने भी अपनी तरफ से 235 उम्मीदवारों की एक समानान्तर लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बारे में केाई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन सोशल मीडिया पर यह पूरी सूची मौजूद है। इस सूची में उन सभी मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिनके नाम कल घोषित सूची में टिकट काटे गए थे। सूची में ज्यादातर नाम अखिलेश के प्रतिद्वंद्वी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के करीबी लोगों के थे।

इसे भी पढ़िए :  औरंगाबाद हथियार मामला : अबु जुंदाल समेत 7 को उम्रकैद, 2 को 14 साल, 3 को 8 साल की सजा

उधर, मुलायम सिंह यादव के घर पर शिवपाल और पार्टी प्रमुख के बीच देर रात बैठक चली. इसके बाद समाजवादी पार्टी के 68 अन्‍य उम्‍मीदवारों की भी दूसरी सूची जारी कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को नीतीश की सलाह, परिवार की छाया से बाहर निकलन यूपी के मुख्यमंत्री
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse