दिल्ली: फ़िलीपींस के राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचारियों को बहुत ही बड़ा और कड़ा संदेश दिया है। राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटर्ट ने कहा कि वो भ्रष्ट अधिकारियों को उड़ते हेलिकॉप्टर से नीचे फेंक दूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा वह पहले कर चुके हैं।
ड्यूटर्ट ने कहा, ”यदि आप भ्रष्ट हैं तो मैं मनीला से एक हेलिकॉप्टर के ज़रिए आपको लेने आऊंगा और बीच रास्ते में ही बाहर फेंक दूंगा।”
बीबीसी के खबर के अनुसार फ़िलीपींस में ड्यूटर्ट ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ रखी है। सत्ता संभालने के बाद से ड्यूटर्ट का एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंग्स (बिना कोई कानूनी कार्रवाई के जान से मारने) का ताज़ा दावा है।
राष्ट्रपति की इन टिप्पणियों पर उनके प्रवक्ता ने सफाई देते हुए इन्हें ज़्यादा अहमियत नहीं दी है।
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति के एक और प्रवक्ता मार्टिन ने कहा था कि उनके बॉस जो कहते हैं उसे गंभीरता से लें, न कि अक्षरशः, मार्टिन ने यह सफाई राष्ट्रपति के उस बयान के बाद दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि डावाओ के मेयर रहते हुए तीन लोगों को गोली मारी दी थी।