विभाजन के मुहाने पर सपा, भाई के लिए बेटे की कुर्बानी देंगे मुलायम

0
सपा

लखनऊ : समाजवादी परिवार का चार माह पुराना संग्राम अब निर्णायक मोड़ पर है। बुधवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी 325 प्रत्याशियों की सूची को नकारते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को 235 प्रत्याशियों की अपनी सूची जारी कर दी। पिता की छाया से निकलने की छटपटाहट में हुई अखिलेश की इस बगावत के बाद लड़ाई अब ऐसे मोड़ पर है, जहां फैसला मुलायम को लेना है। उधर, रात करीब 12 बजे शिवपाल ने बचे हुए पार्टी प्रत्याशियों की नई सूची ट्विटर पर जारी कर दी। अब सपा के अधिकृत प्रत्याशियों की संख्या 393 हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: कमजोर नहीं है बसपा, चुप रह कर चौंकाता है मायावती का वोटर

अखिलेश की सूची में 171 विधायकों को टिकट दिया गया है। 64 ऐसे क्षेत्रों के प्रत्याशी भी घोषित किए गए हैं, जहां पार्टी 2012 में हार गई थी। इस सूची में उन तीन मंत्रियों रामगोविंद चौधरी, अरविंद सिंह गोप और पवन पाण्डेय को भी टिकट मिला है, जिनके नाम शिवपाल की सूची में नहीं थे। अखिलेश ने अपने छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव को भी टिकट नहीं दिया है। मुलायम की 325 और अखिलेश की 235 उम्मीदवारों की सूची में 188 नाम समान हैं। सपा में वर्चस्व की लड़ाई के ताजा अध्याय में बुधवार को मुलायम ने मुख्यमंत्री समर्थकों के टिकट काट दिए थे। इससे भड़के अखिलेश ने पहले शिवपाल की करीबी सुरभि शुक्ला को आवास विकास व उनके पति डॉ. संदीप शुक्ला को निर्माण निगम के सलाहकार पद से बर्खास्त कर दिया और फिर बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे विधायकों को सरकारी आवास पर बुलाया। उनसे चर्चा के बाद वह सपा अध्यक्ष के आवास पहुंचे। यहां मुलायम, अखिलेश और शिवपाल के बीच करीब दो घंटे चर्चा हुई, मगर बात नहीं बनी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: बेटे अखिलेश से पहले भाई शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे मुलायम

मुख्यमंत्री, वहां से जनसुनवाई भवन में विधायकों के पास पहुंचे और कहा कि सब तैयारी करें, सबको लड़ाया जाएगा। विधायकों ने भी कहा कि अखिलेश नए सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। देर शाम बिना किसी लेटरहेड के प्रेसनोट जारी कर 235 प्रत्याशी घोषित करने की जानकारी दी गई। मुलायम ने शाम को शिवपाल को फिर बुलाया। सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रत्याशी बदलने की राय बनी मगर उससे पहले ही अखिलेश की सूची जारी हो गई। मुलायम ने रात 10.20 बजे शिवपाल को फिर बुलाया जो 11.15 बजे वहां से निकले। इस बीच, प्रतिदिन की तरह अखिलेश भी 9.45 बजे पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विक्रमादित्य मार्ग वाले जिस बंगले में रहते हैं, वहीं मुलायम सिंह यादव भी रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मान गए मुलायम, बेटे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार लेकिन यह है पेंच !