क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नये साल के अवसर पर सगाई की अटकलें लगाई जा रही थी। अब इस बात की चर्चा और जोरों से हो रही है क्योंकि इसी बीच बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन, अंबानी परिवार के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे आनंदा होटल के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से विराट-अनुष्का की सगाई की अटकलें और बढ़ गई हैं। बता दें, इसी होटल में कुछ दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी ठहरे हुए हैं।
हालांकि, विराट और अनुष्का की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। विभिन्न मीडिया रपटों के मुताबिक, सगाई समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के भी शामिल होने की संभावना है। खबर तो यह भी है कि इनकी सगाई की खबर लीक न हो इसलिए होटल के स्टाफ को मोबाइल स्विच ऑफ रखने की सख्त हिदायत दी गई है।