AAP मंत्री की बेटी की नियुक्ति के मामले की जांच करेगी CBI !

0
जैन

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने जाते-जाते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार नियुक्त करने का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। इससे आने वाले दिनों में आप पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई जल्दी ही इस बारे में दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  सपा सरकार में कागजों पर हाईवे बनाकर किया गया 455 करोड़ का घोटाला, योगी कराएंगे CBI से जांच

सौम्या जैन को दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में डायरेक्टर बनाया गया था। जिसके बाद विपक्ष केजरीवाल सरकार पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाने लगा। इससे दिल्ली की AAP सरकार की बदनामी भी हुई थी। जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने कहा था कि ‘हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। सौम्या ने वॉलंटियर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया था और विभाग ने उनकी सेवा ली। उसे एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया। इसलिए हमें CBI जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता।

इसे भी पढ़िए :  रिश्वत के आरोप में फंसे पूर्व डीजी ने बेटे के साथ गले लगाई मौत, ज़िम्मेदार कौन?

इसी मामले में BJP नेता विजेंदर गुप्ता ने कहा कि LG कार्यालय द्वारा CBI जांच की अपील करना यह दर्शाता है कि AAP सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्तियों में अनियमितता में शामिल है। इसकी जांच होनी ही चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते कांवड़ियों को देखिए