सपा कुनबे में घमासान का फायदा उठाने के लिए मायावती का मास्टर प्लान

0
सपा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ :सपा में मुलायम और अखिलेश के बीच चल रही तनातनी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने का एक और मौका दे दिया है। मायावती दलित-मुस्लिम गठबंधन के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहती हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस-एसपी गठबंधन की अटकलों को लेकर कहा था कि यह बीजेपी के इशारे पर होगा। उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से अपील की थी कि वे इस गठबंधन के झांसे में न आएं क्योंकि इससे बीजेपी को फायदा होगा।

इसे भी पढ़िए :  योगी का ‘मोदी स्टाइल’, अपने अधिकारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

बताया जा रहा है कि मायावती ने अपने पार्टी काडर से कहा है कि वे मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी जिलों में 2 जनवरी से आम सभाएं करना शुरू करें। बता दें कि 2 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में एक बड़ी रैली होने वाली है जिसमें चुनाव के मद्देनजर वह कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के एक और करीबी पवन पांडे को चाचा ने किया बाहर

सूत्रों ने जानकारी दी है कि मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल से कहा है कि वे पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सभाएं करें और समाजवादी पार्टी में चल रही लड़ाई को लोगों के बीच इस तरह पेश करें कि लोगों को यकीन हो जाए कि आपसी लड़ाई में उलझी एसपी, बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाएगी।
अगले पेज पर पढ़िए- पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्या होगी मायावती की रणनीति

इसे भी पढ़िए :  आज अखिलेश रचेंगें इतिहास, मुलायम के जन्मदिन पर यूपी को देंगे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का तोहफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse