नोटबंदी के नुकसान की भरपाई कीजिये मोदीजी: राहुल

0
नोटबंदी

नोटबंदी के फैसले के पचास दिन पूरे होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम से नोटबंदी से जुड़े कई सवाल पूछते हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से कहा कि धन की निकासी पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।

राहुल ने बैंक की तरफ से खाताधारकों के लिए 18 प्रतिशत का सालाना विशेष ब्याज देने की भी मांग की है। साथ ही राहुल ने पीएम से मनरेगा मजदूरों के लिए साल में रोजगार के दिनों को दोगुना करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी कैबिनेट में 19 नए चेहरे हुए शामिल, प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन, 6 मंत्री हटाए गए

राहुल ने आगे डिजिटल ट्रांजैक्शन पर सभी चार्जों को हटाने की मांग की है। किसानों के लिए विशेष मांग करते हुए राहुल ने कहा है कि रबी की फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य देने के साथ ही अलग से 20 प्रतिशत का बोनस दिया जाए। राहुल ने देश के हर बीपीएल परिवार के खाते में 25,000 रुपये डालने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने मोदी के हाथो पुरस्कार लेने से किया इंकार