सपा में दंगल जारी: मुलायम सिंह ने रामगोपाल को पार्टी से फिर निकाला, अखिलेश के अधिवेशन को बताया असंवैधानिक

0
सपा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्ट में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी से बाहर 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है। साथ ही रविवार(1 जनवरी) को लखनऊ में विशेष अधिवेशन के फैसलों को असंवैधानिक बताते हुए मुलायम ने 5 जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश की पेंशन योजना पर योगी सरकार ने लगाई रोक, संकट में और भी कई योजनायें

गौरतलब है कि रविवार को हुए समाजवादी पार्टी के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से सीएम अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। वहीं राज्य सभा सांसद अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया गया। इससे पहले पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने अधिवेशन में प्रस्ताव पेश किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मार्गदर्शक बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ मेट्रो फंसी फाइलों में, चलने में लग सकता है लंबा वक्त