बिहार के सीएम से ज्यादा अमीर हैं लालू यादव के बेटे, ये आंकडे आपको हैरान कर देंगे

0
तेजस्वी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नए साल के मौके पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है और इसे बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। इसकी शुरूआत साल 2011 के दौरान की थी तभी से सभी मंत्री अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते आ रहे हैं। इस ब्यौरा से पता चलता है कि किसके पास कितनी संपत्ति है। इसी के चलते सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी फरवरी महीने तक अपनी संपत्ति की घोषणा करनी होती है।

इसे भी पढ़िए :  ट्वीट लाइक करने को लेकर लालू और पासवान में लड़ाई!

वहीं इस ब्यौरे में सबसे दिलचस्प बात जो देखने को मिली है कि नीतीश कुमार से ज्यादा संपत्ति लालू के दोनों बेटों के पास है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पास साढ़े पंद्रह लाख की एक बाइक होना तो अपने आप और भी बड़ी बात है। नीतीश सरकार में स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव के पास इतनी मंहगी बाइक होने के अलावा एक बीएमडब्‍ल्‍यू कार है जिसकी कीमत 29,43,097 रुपये है। इसके अलावा 456046 रुपये नकद उनके बैंक खाते में जमा हैं और शेयर बाजार में उन्‍होंने कुल 25,10,000 रुपये का निवेश कर रखा है। जबकि उनके पास 79,27,500 रुपये की अचल संपत्ति है।

इसे भी पढ़िए :  अनंतनाग में कर्फ्यू, पत्थरबाजों का प्लान फेल

जबकि तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्‍वी यादव के पास 22,55,722 रुपये की चल संपत्ति जबकि 91,52,500 रुपये की अचल संपत्ति है। तेजस्‍वी का दावा है कि उन्‍होंने ये पैसा आईपीएल टूर्नामेंट खेलने के दौरान कमाए थे। सीएम नीतीश कुमार के बात करें तो उनके पास चल संपत्ति की कुल कीमत 18,97,634 रुपये है। साथ ही उन्होंने अपने पास नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कार होने की भी घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  दिव्यांग जवानों का पेंशन घटाकर भाजपा ने अपना दोहरा चरित्र उजागर किया है: कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse