नई दिल्लीः सब्जियों का राजा आलू अब घर भी रोशन करेगा। बिजली ग्रि़ड की जगह इसका भी इस्तेमाल हो सकता है। विदेशी शोधकर्ता राबिनोविच और उनकी रिसर्च टीम ने एक खास तकनीक ईजाद की है। जिसके जरिए एक आलू से 40 दिनों तक एलईडी बल्ब को जला सकता है। धातु की प्लेट्स, तारों और एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बनी तकनीक के जरिए वैज्ञानिकों का दावा है कि बिजली से वंचित इलाकों में अंधियारा दूर होगा।
कैसे जलेगा बल्ब
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक येरुशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के राबिनोविच का दावा है, “एक आलू चालीस दिनों तक एलईडी बल्ब को जला सकता है।राबिनोविच इसके लिए कोई नया सिद्धांत नहीं दे रहे हैं। ये सिद्धांत हाईस्कूल की किताबों में पढ़ाया जाता है और बैटरी इसी पर काम करती है।
इस तकनीक में जरूरत होती है दो धातुओं की- पहला एनोड, जो निगेटिव इलेक्ट्रोड है, जैसे कि ज़िंक, और दूसरा कैथोड – जो पॉज़ीटिव इलेक्ट्रोड है, जैसे कॉपर यानी तांबा.आलू के भीतर मौजूद एसिड ज़िंक और तांबे के साथ रासायनिक क्रिया करता है और जब इलेक्ट्रॉन एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ की तरफ जाते हैं तो ऊर्जा पैदा होती है।
अगले पेज पर पढ़िए- आलू से बल्ब जलाने के लिए आपको क्या करना होगा