लंदन :भाषा: ब्रिटेन में भारतीय मूल के 16 वर्षीय एक लड़के ने ब्रेस्ट कैंसरके सबसे खतरनाक रूप के उपचार का एक तरीका ईजाद करने का दावा किया है। ब्रेस्ट कैंसर के इस रूप पर दवाओं का कोई असर नहीं होता है। अपने माता पिता के साथ भारत से जाकर ब्रिटेन में बसने वाले कृतीन नित्यानंदम ने उम्मीद जताई है कि उसने ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का उस अवस्था में पहुंचाने का एक तरीका ईजाद कर लिया है जहां उस पर दवाओं का असर हो सके और फिर उसका उपचार किया जा सके। स्तन कैंसर के कई रूपों का दवाओं से प्रभावी उपचार किया जाता है लेकिन ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का उपचार केवल सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी के संयोजन से किया जाता है जिससे रोगी के जिंदा बचने की संभावना कम रहती है।
इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO
संडे टेलीग्राफ अखबार ने कृतीन को यह कहते हुये उद्धृत किया, ‘‘मैं एक ऐसा तरीका ईजाद करने की कोशिश कर रहा था जिससे कैंसर के इस रूप को उस अवस्था में पहुंचाया जा सके जहां उस पर दवाओं का असर हो सके।’’