आरएसएस प्रचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार नें मुलायम सिंह को खरी खोटी सुनाई है। उन्होने मुलायम सिंह को खूंखार अपराधी और हत्यारा तक बता दिया। कुमार ने अयोध्या आंदोलन के कारसेवकों से जुड़े मुलायम सिंह के दिए बयान के बाद उन्हें आड़े हाथों लिया। लखनऊ में इंद्रेश कुमार ने भाषा की सीमा लांघ दी और कहा कि ‘अगर मुलायम जिंदा रहेगा तो और भी हत्याएं करा सकते है’। इंद्रेश कुमार ने अदालत और मानवाधिकार आयोग से मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।उन्होने कहा कि राजनीति और कुर्सी के लिए मुलायम सिंह मुसलमानों की भी हत्या करा सकते हैं।
इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में अपने जीवन संघर्ष पर आधारित किताब के विमोचन समारोह में विवादित बयान दिया था। 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा था कि ‘उसमें कुल 16 लोग मारे गए थे। एकता को बचाने के लिए 16 की जगह 30 जानें लेनी पड़ती तो भी कोई गम न होता।’ मुलायम सिंह के इस बयान पर इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘मुलायम सिंह ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो हत्यारे है।’ उन्होंने कहा कि ‘मुलायम का ये बयान अपराधपूर्ण है। इसलिए देश की जनता को मैं कहूंगा कि ऐसे हत्यारों की साजिश से वो सावधान रहें।’