तुर्की ने किया सीरिया में बमबारी, 20 की मौत

0
तुर्की ने किया सीरिया में बमबारी, 20 की मौत

 

दिल्ली

तुर्की की ओर से सीरिया में की गई गोलाबारी और हवाई हमलों में आज कम से कम 20 नागरिकों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों और कुर्द मिलिशिया के खिलाफ हमले के पांचवें दिन यह हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में रूस के राजदूत पर हमला, मुठभेड़ जारी

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्देल रहमान ने कहा कि दक्षिण जारबुलुस के एक गांव जेब अल कुस्सा में रविवार सुबह तुर्की की ओर से की गई गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए और 50 अन्य जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  जी20 शिखर सम्मेलन में अलग-थलग पड़ा अमेरिका, भारत समेत 18 देशों ने पेरिस जलवायु समझौते पर किया करार

शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र के नियंत्रण को लेकर हुई लड़ाई में तुर्की में पहली मौत होने के बाद यह हुआ है जिसका दोष कुर्दिश मिलिशिया पर है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया गृहयुद्ध में मृतकों की संख्या तीन लाख से अधिक: रिपोर्ट