नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार(3 जनवरी) पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नोटबंदी के फैसले को आजाद भारत का काला अध्याय बताते हुए कहा कि अच्छे दिन के आसार बहुत कम दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी को कोई भुला नहीं पाएगा। देश की जनता में इसको लेकर चिंता है। लेकिन भाजपा को अपने बहुमत का अहंकार है। भगवान से यही प्रार्थना है कि 2017 में मोदी जी को सद्बुद्धि मिले।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने जातिवार टिकटों का ऐलान कर दिया है। मायावती ने राज्य के सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया। जिसमें 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।
वहीं एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं। अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को, 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दिए गए हैं।
आगे पढ़ें, पैसे निकालने की मिले आजादी