नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफान खान ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने आम आदमी से जुड़े सवालों को लेकर अरविंद केजरीवाल का 20 मिनट का इंटरव्यू किया।
दरअसल, इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ रिलीज होने वाली है जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की कहानी है। एक दुर्घटना में बेटे की मौत हो जाती है उसके बाद शुरू होती है एक आम आदमी की सिस्टम के साथ जद्दोजहद। इसी को लेकर इरफान खान देश के बड़े नेताओं से मिलकर उनसे कुछ जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की थी। इरफान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को भी चिट्ठी लिखी है।
इरफान खान ने अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे। जैसे कि जो नेता वादे करते हैं और वादे निभा नहीं पाते उनके ऊपर कानूनी कारवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक आदमी सिस्टम को बदल नहीं सकता। सभी को साथ आना चाहिए।
फिल्म अभिनेता इरफान खान ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया के भी सवालों का जवाब दिया। जब उनसे नेताओं से आम आदमी के सवाल पूछकर फिल्म प्रोमोशन करने का सवाल पूछा गया तो वो काफी असहज नजर आए। साथ ही जब ये भी पूछा कि आम जनता के लिए मुख्यमंत्री से मिलना आसान नहीं होता लेकिन फिल्म एक्टर के लिए मिलना आसान है। इसका भी वह कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। इरफान खान ने बताया कि राहुल गांधी ने भी मिलने की बात कही है।