मां बनने वाली हैं काइली मिनाग

0

लंदन। पॉप स्टार काइली मिनाग अपने मंगेतर जोशुआ सासे से अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक ‘‘स्पिनिंग अराउंड’’ जैसे लोकप्रिय गीत गाने वाली 48 वर्षीय मिनाग सासे के साथ गहरे प्रेम संबंध में हैं।

सूत्रों के अनुसार , ‘‘कायली के लिए सब कुछ ठीक होने लगा है और वह सच में अच्छे माहौल में है । ’’ उन्होंने बताया कि सासे और मिनाग एक मजबूत संबंध में बंध गये हैं ।

इसे भी पढ़िए :  एक्ट्रेस करीना कपूर का हॉट अवतार

उन्होंने कहा कि अकेले रहने के दौरान मिनाग ने मां बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब वह एक प्रगाढ़ संबंध में हैं तो मां बनना चाहती हैं । उनका परिवार और दोस्त भी उनकी इस योजना को लेकर उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़िए :  करीना ने शिल्पा को किया रिप्लेस, बेबो बनीं प्रेग्नेंसी टेस्ट कार्ड 'प्रेगा न्यूज़' की ब्रांड अंबेसडर

पहले भी यह खबर आई थी कि ‘‘ जोशुआ ने ग्रीस में अपने दोस्त को अपनी शादी की योजना के बारे में बताया था । उन्होंने कहा था कि उनकी इटली में शादी करने की योजना है ।

इसे भी पढ़िए :  56 साल के फिल्मी करियर में पहली बार जैकी चैन को मिला ऑस्कर, अबतक की हैं 200 फिल्में

उल्लेखनीय है कि करीब छह माह तक डेटिंग करने के बाद आस्ट्रेलियाई पॉप सिंगर ने इस साल की शुरूआत में अपनी सगाई की पुष्टि की थी ।