नई दिल्ली: बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो मैसेज इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो तख्ती लिए खड़े हैं. इस वीडियो में नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी कलाकार हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर किया. तकरीबन एक मिनट के वीडियो में नवाज ने प्लेकार्ड्स के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है. इन प्लेकार्ड्स पर लिखा है, ‘मैंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है. उसमें निकला है कि मैं 16.6 फीसदी हिंदू, 16.6 फीसदी मुस्लिम, 16.6 फीसदी सिख, 16.6 फीसदी इसाई, 16.6 फीसदी बौद्ध हूं और 16.6 फीसदी विश्व के दूसरे धर्मों का अनुयायी हूं लेकिन मेरी आत्मा 100 फीसदी एक कलाकार की है.’
अगले पेज पर देखिए नवाजुद्दीन का वीडियो