उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश की जनता से सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों से कैशलेस ट्रांजैक्शन को अपनाने की अपील की है। लोगों को कैशलेस के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि कृष्ण ने सुदामा की कैशलेस की मदद की थी, तो हमें इस अपनाने में गुरेज नहीं करना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है, हम उसे पूरा करेंगे। पीएम का पूरा फोकस ग्राम पंचायतों पर है, इसलिए हमें उनके सपने को पूरा करना है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास की धुरी बनाया जाना चाहिए। योगी ने स्मार्ट गांव बनाए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर ग्राम स्तर पर जानकारियां साझा की जा सकती हैं। यूपी के सीएम ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से विकास की राह आसान होती है। इसी दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में कैश लेनेदेन बंद करने की वकालत करते हुए कृष्ण-सुदामा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब कृष्ण ने सुदामा की कैशलेस मदद की थी, तो गांव के लोगों को भी इसे अपनाने से गुरेज नहीं करना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर