इसके अलावा योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अब एक समान बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली चोरी रोकने की लगातार कोशिश कर रही है जिससे बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। मोदी सरकार द्वारा लाल बत्ती हटाए जाने के फैसले का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में भी वीआईपी कल्चर पूरी तरह खत्म होगा। बिजली देने में भी कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 71 जिलों को एक समान बिजली मिलेगी। चोरी रुकेगी तो बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली देने में वीआईपी कल्चर पूरी तरह खत्म होगा। ग्राम पंचायतों में नकदी लेनदेन बंद होगी।
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है जिसे उनकी सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने 31 दिसंबर, 2017 तक 30 जिलों को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही अक्टूबर 2018 तक पूरे यूपी को खुले में शौच मुक्त बना दिया जाएगा।’































































