‘ऐ दिल है मुश्किल’ से कटे ऐश्वर्या और रणबीर के इंटीमेट सीन, पढ़िए किसके ईशारे पर चली कैंची ?

0
'ऐ दिल है मुश्किल'

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फिल्म के लिए मुश्किलों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले फवाद खान के रोल को लेकर बवाल और अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने रख डाली है फिल्म के सामने अपनी डिमांड।

इसे भी पढ़िए :  अभिनेता विनोद खन्ना का हुआ निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लीड कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के कुछ इंटीमेट सीन को कट करने की सलाह दी। फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग के वक्त करण वहां खुद मौजूद थे और जब बोर्ड ने उन्हें फिल्म के कुछ इंटीमेट सीन कोस हटाने की सलाह दी तो वह काफी परेशान हो गए। हालांकि करण ने उन्हें समझाने की भी पुरजोर कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। डायरेक्टर को आखिरकार तीन अहम इंटीमेट सीन को काटना ही पड़ा। जो कि उनके हिसाब से फिल्म के लिए काफी अहम थे।

इसे भी पढ़िए :  एक वक्त था जब एक-एक पैसे के लिए मोहताज था बाहुबली-2 का हीरो.. पढ़िए संघर्ष की पूरी कहानी

खबरों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है इन सीन की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर अमिताभ बच्चन काफी नाराज थे। जिसके चलते इस सीन को फिल्म में से कट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए क्या है ऐश्वर्या राय के सुसाइड से जुड़ी वायरल खबर का सच