एंडरोइड फोन निर्माता कंपनी आसुस ने लॉस वेगस में आयोजित CES 2017 में अपने जेनफोन स्मार्टफोन रेंज को आगे बढ़ते हुए दो नए फोन आसुस ज़ेनफोन एआर (Asus ZenFone AR) और आसुस ज़ेनफोन 3 जूम को पेश किया। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे कैमरा फोन कहा गया है, इसमें थ्री ऑक्टोफोकस टेक्नोलॉजी है जिसे dual Pixel PDAF कहा जाता है। इसके कैमरा 0.3 सैकण्ड में इमेज कैप्चर कर सकता है। इसमें सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो लो लाइट में क्लियर इमेज कैप्चर करती है। यूजर इस डिवाइस को प्रोफेशनल कैमरे की तरह कंट्रोल कर सकते हैं।
Features
Asus ZenFone AR के फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे की ओर होम बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 1440×2560 पिक्सल रेज्योलूशन की 5.7 इंच की सुपर अमोल्ड क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है। ज़ेनफोन एआर में हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे टैंगो के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। इसी इवेंट में कंपनी ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह असुस ज़ेनयूआई वीआर 360 डिग्री ऐप देगी। जो कि फोटो कोलाज, गैलरी और ज़ेन सर्किल ऐप को सपोर्ट करता है। फोन को ओवर हीट होने से बचाने के लिए वैपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करे तो फोन में 23 मेगापिक्सल का सोनी IMX318 कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑटोफोकस, डुअल पीडीएएफ, लेजर फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Asus ZenFone AR एंड्रॉयड नोगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें फोन के स्पेसिफिकेशन्स