प्रकाश पर्व कार्यक्रम में PM मोदी और CM नीतीश कुमार ने की एक दूसरे की तारीफ

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार(5 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान पर बने गुरु दरबार में शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर एक दूसरे की जमकर तारीफ की। बता दें कि नीतीश कुमार ने मोदी द्वारा लिया गया नोटबंदी के फैसले का खुले तौर पर समर्थन किया था।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराबबंदी से 19% से ज्यादा सड़क दुर्घचनाओं में कमी आई: नीतीश कुमार

इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने पहले बोलते हुए गुजरात में शराबबंदी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया। साथ ही नीतीश कुमार ने गुरु गोविंद सिंह के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की।

नीतीश कुमार के बाद पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन के दौरान प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद अपनी देख रेख में सारी तैयारियां कराई हैं। साथ ही नीतीश कुमार की बिहार में शराबबंदी को भी अपना समर्थन जता दिया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्री अहलूवालिया हुए बिहार सीएम के मुरीद, कहा: नीतीश असल सरदार

शराबबंदी के फैसले पर पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति का जो अभियान चलाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि ये काम सिर्फ नीतीश कुमार का नहीं है, बल्कि ये काम सभी का है।
पीएम ने कहा कि अगर आप(जनता) साथ देंगे तो बिहार देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देगा। इस समागम में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  एनआईए टीम को जांच के दौरान मिला सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर