INDvsENG : वनडे और टी-20 टीम का एलान, विराट को मिला ताज, युवराज की वापसी

0
विराट कोहली
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार(6 जनवरी) को टीम इंडिया का एलान हो गया। शुक्रवार(6 जनवरी) को चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को वनडे और टी-20 की भी कमान सौंप दी। विराट कोहली अब सभी फार्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।

टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी हुई है, वहीं तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टी-20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।आपको बता दें कि टीम इंडिया के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ देने के बाद कोहली हो यह भार सौंपा गया है। हालांकि, धोनी सीरीज में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया सच्चा दोस्त

वनडे टीम इस प्रकार है: एमएस धोनी (विकेट कीपर, बल्लेबाज), शिखर धवन, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कैप्टन), एमएस धोनी(विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, आजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांडेया, आर आश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमरा, उमेस यादव।

टी20 टीम: केएल राहुल, मनदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर, बल्लेबाज), युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटर इंशात शर्मा के घर जल्द गूंजेगी शहनाई, बनेंगे बनारसी दूल्हा ।