गठबंधन की खबर आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बदले सुर, कहा- यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ेंगे

0
गठबंधन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस के नेताओं के सुर अचानक बदल गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने एसपी के साथ गठबंधन की खबरों को अफवाह करार दिया है। पीएल पुनिया और प्रमोद तिवारी का दावा है कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई भी पहल न तो आजतक हुई है और न ही कोई पहल होने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ होंगे यूपी के अगले सीएम, गोयल संभालेंगे वित्त मंत्रालय, जेटली के जिम्मे होगा गृह मंत्रालय!

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि पार्टी राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस और एसपी में गठबंधन हो सकता है। खुद शीला दीक्षित ने कहा था कि अगर गठबंधन होता है तो वो सीएम पद की उम्मीदवारी से हट जाएंगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गठबंधन की संभावना पर कहा कि बातें तो बहुत होती हैं। कांग्रेस की तरफ से आजतक ना तो कोई पहल हुई है ना ही कोई बयान देखा होगा। यह कोरी अफवाह है। इसमें कोई सत्यता नहीं है। मैं एक सिरे से इसको खारिज करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  '4 बीवी, 40 बच्‍चे' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने साक्षी महाराज को भेजा नोटिस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse