सपा में संग्राम: चुनाव आयोग से मिले रामगोपाल यादव, CM अखिलेश के समर्थन में सौंपे दस्तावेज

0

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में चल रहे सत्ता के संग्राम में मुख्यमंत्री अखिलेश और मुलायम खेमे के बीच सुलह की कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामगोपाल यादव ने शनिवार(7 जनवरी) की शाम चुनाव आयोग पहुंचकर आयोग को 1.5 लाख से ज्यादा पन्नों के रूप में अखिलेश के समर्थन में दस्तावेज सौंपे।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर हुआ सख्त

हाल में रामगोपाल यादव ने दावा किया था कि 229 में से 212 विधायक सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 229 में से 212 विधायकों का दस्तखत किया हुआ एफिडेविट है। साथ ही, 68 में से 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसदों का भी समर्थन है। हमारी तरफ से साफ है कि अखिलेश की अगुआई में ही चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति डिग्री विवादः 27 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामगोपाल ने चुनाव आयोग को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उनमें 205 विधायकों के हलफनामे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुल 5731 प्रतिनिधियों में से 4716 प्रतिनिधियों के हलफनामे सौंपे हैं। यह भारी बहुमत है, 90 फीसदी से ज्यादा लोग अखिलेश के साथ हैं।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग पर भड़के केजरीवाल, पार्टी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी को अदालत में देंगे चुनौती

रामगोपाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया असली समाजवादी पार्टी अखिलेश की है और साइकल चुनाव चिह्न पर हमारा अधिकार है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने रामगोपाल को 9 जनवरी तक का समय दिया था, लेकिन उन्होंने 7 जनवरी को ही सारे दस्तावेज जमा करा दिए हैं।